गाजीपुर
मां कामख्या धाम में वरिष्ठ समाजसेवी विजय प्रकाश दूबे के सहयोग से भक्तों में प्रसाद वितरित

गहमर (गाजीपुर)। विजयादशमी के पावन पर्व पर गहमर स्थित मां कामख्या धाम में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें माता रानी के दर्शन के लिए इंतजार करती रहीं। मंदिर परिसर “जय माता दी” के गगनभेदी नारों से भक्तिमय वातावरण में बदल गया।
इस पावन अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी विजय प्रकाश दूबे के सहयोग से श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। प्रसाद ग्रहण करने के बाद भक्तों के चेहरे पर प्रसन्नता स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
स्थानीय श्रद्धालुओं ने विजय प्रकाश दूबे के इस सेवा भाव की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य समाज को प्रेरणा देते हैं और धार्मिक आयोजनों को और भव्य बनाते हैं। इस अवसर पर मंदिर में साफ-सफाई और व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया था।
Continue Reading