Uncategorized
लोहता में आठ दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना, अष्टमी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, नवमी को हुआ रातभर जागरण
लोहता। क्षेत्र में नवरात्रि के सत्यमी के सोमवार को यजमान पंडितो के द्वारा मंत्रोचार विधि से पंडालों में दुर्गा प्रतिमायें स्थापित किया गया। वहीं सोमवार को अष्टमी के दिन पंडालों में भक्तों के भारी भीड़ दिखाई दिए बताया जाता है कि श्री श्री मां दुर्गा पूजा उत्सव समिति भरथरा, बेदौली, मां भगवती पूजा समिति छितौनी, एलवन स्टार क्लब पूजा समिति सिरसा, लखमीपुर, भट्ठी,टडिया, भिटारी, आदि जगहों पर पंडालों में बैठाया गया।
पंडालों को आकर्षक बिजली झालरों से सजाया गया है। मूर्ति स्थापित होने के बाद जैसे ही पंडाल का पट खुला मां के जयकारा से गूंज गया। देर रात तक दर्शन करने वालों की भीड़ लगी थी। इस अवसर पर मां के पंडाल में भक्ति जागरण गीत रात भर गायक कलाकारों द्वारा चलते रहे जिससे भक्तगढ़ खूब जयकारे लगाते रहे।
इस अवसर पर पंडालों में आकाश सिंह लकी भानु प्रकाश सिंह, राहुल जायसवाल, दुर्गा साहनी, बबलू केसरी, विकास सिंह, अमित सिंह मिट्ठू, विकास पांडे किशन, संतोष मिश्रा, रत्नेश उपाध्याय, बालेंद्र उपाध्याय, लक्ष्मीकांत उपाध्याय, विजय जायसवाल, जंग बहादुर पटेल, परमानंद सिंह, अजीत उपाध्याय, अरुण आदि लोगों उपस्थित रहे
