वायरल
गांधी-शास्त्री जयंती पर सत्य, अहिंसा और अनुशासन अपनाने का लिया संकल्प

बस्ती। 2 अक्टूबर को बस्ती पुलिस लाइन परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े श्रद्धाभाव और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके आदर्शों को नमन किया।
कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने गांधी जी के सत्य, अहिंसा और अनुशासन के सिद्धांतों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। साथ ही शास्त्री जी की सादगी, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा को आत्मसात करने की प्रेरणा दी गई। वक्ताओं ने कहा कि इन दोनों महान विभूतियों के जीवन मूल्य आज भी समाज को दिशा देने वाले हैं।
इस मौके पर पुलिस कर्मियों ने स्वच्छता का संदेश देते हुए परिसर की सफाई की और स्वच्छ भारत मिशन की शपथ भी ली। उपस्थित जनों ने कहा कि 2 अक्टूबर केवल स्मरण का दिन नहीं, बल्कि आत्ममंथन और राष्ट्रनिर्माण के प्रति समर्पण का प्रतीक है। कार्यक्रम के अंत में सभी ने राष्ट्रहित में एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।