गोरखपुर
महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों का बच्चों ने किया भावपूर्ण नाट्य मंचन

गोरखपुर। कंपोजिट विद्यालय डांगी पार भैंसा बाजार में बुधवार को भारत के दो महान विभूतियों राष्ट्रपिता महात्मा मोहनदास करमचंद गांधी और भारत रत्न पंडित लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के समर्पित अध्यापक सुधीर कुमार मिश्र द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार, अध्यापकगण, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे। बच्चों ने दोनों महापुरुषों के जीवन पर आधारित एक सुंदर और प्रेरणादायक नाट्य मंचन प्रस्तुत किया, जिसने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। मंचन के दौरान गांधी जी के सत्य, अहिंसा और स्वदेशी के सिद्धांतों तथा शास्त्री जी के सरलता, निष्ठा और “जय जवान जय किसान” के संदेश को बच्चों ने बड़े ही प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
महात्मा गांधी का जीवन सत्य, अहिंसा और सामाजिक सद्भाव का प्रतीक रहा। उन्होंने दांडी यात्रा, असहयोग आंदोलन और भारत छोड़ो आंदोलन के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम में नई ऊर्जा भरी। उनका संदेश आज भी हर भारतीय को देश सेवा के लिए प्रेरित करता है।
वहीं पंडित लाल बहादुर शास्त्री जी का व्यक्तित्व सादगी, निष्ठा और समर्पण की मिसाल है। उन्होंने अपने अल्प कार्यकाल में ही देश को एकता, अनुशासन और परिश्रम का संदेश दिया। उनका दिया नारा “जय जवान जय किसान” आज भी देश की आत्मा को शक्ति प्रदान करता है।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अपने अभिनय से यह दर्शाया कि यदि हम इन महान विभूतियों के बताए मार्ग पर चलें, तो राष्ट्र उन्नति की नई ऊँचाइयों को प्राप्त कर सकता है। विद्यालय परिवार ने बच्चों की इस मनमोहक प्रस्तुति की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जहां सभी ने भारत माता की जय के नारों के साथ महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित की।