गोरखपुर
“ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे” की गूंज से महका धाम, संपन्न हुआ भव्य हवन कार्यक्रम
गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के सेमरडाडी गांव स्थित मां भगवती भुनेश्वरी देवी धाम पर आज श्रद्धा, भक्ति और आस्था का संगम देखने को मिला। नवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित हवन कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम और भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ। पूरे कार्यक्रम के दौरान वातावरण देवी मां के जयघोषों और वेद-मंत्रों की पावन ध्वनि से गूंज उठा।
नौ दिनों तक चले अनवरत दुर्गा सप्तशती पाठ के समापन अवसर पर यह हवन आयोजित किया गया। इस दिव्य आयोजन में गांव के सभी सम्मानित नागरिकों, नौजवानों, माताओं, बुजुर्गों एवं बच्चों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। सभी भक्तों ने देवी मां से परिवार, समाज और राष्ट्र के कल्याण की कामना की।
कार्यक्रम का मुख्य आयोजन कुंदराज मिश्र एवं उनकी धर्मपत्नी चंदा देवी के सौजन्य से संपन्न हुआ। उन्होंने पूरे श्रद्धा और आस्था भाव से हवन, पूजन व अर्चन कर मां भगवती से आशीर्वाद प्राप्त किया। यजमान दंपत्ति द्वारा पूर्ण विधि-विधान से किए गए इस धार्मिक आयोजन में गांव का हर व्यक्ति शामिल होकर धर्म और संस्कृति के इस उत्सव का साक्षी बना।
कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया। भक्तों ने एक-दूसरे को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और मां भुनेश्वरी देवी के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
