Uncategorized
सुहेलदेव पार्टी के शेख अहमद ने कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर से की शिष्टाचार भेंट

सिकंदरपुर (बलिया)। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय सचिव शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर से लखनऊ स्थित उनके निजी आवास पर शिष्टाचार भेंट की।ज्ञात हो कि मंत्री ओमप्रकाश राजभर की हाल ही में तबीयत अचानक खराब हो गई थी, जिसके कारण उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
संजय भाई उस समय मदीना में उमराह की यात्रा पर थे और तब वे मंत्री जी से मुलाकात नहीं कर पाए थे।लखनऊ एयरपोर्ट पर आगमन के बाद संजय भाई सीधे मंत्री के आवास पहुंचे और स्वास्थ्य लाभ ले रहे कैबिनेट मंत्री से कुशलक्षेम पूछा। इस दौरान उन्होंने मंत्री जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की।
संजय भाई और मंत्री ओमप्रकाश राजभर की यह मुलाकात राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस मुलाकात को स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी सकारात्मक संकेत के रूप में देखा।