बलिया
नगरा में BDO की कार ने स्कूटी सवार को रौंदा, गंभीर घायल युवक मऊ के अस्पताल में भर्ती
नगरा (बलिया)। आज सुबह करीब 11 बजे नगरा थाना क्षेत्र के कोठियां मोड़ के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में एक तेज रफ्तार कार और स्कूटी की आमने-सामने टक्कर हो गई।इस हादसे में स्कूटी सवार अनुज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अनुज कुमार, जो लहसनी, नगरा के निवासी हैं, उनका इलाज वर्तमान में मऊ के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है।
उनके परिजनों ने नगरा पुलिस में तहरीर दर्ज कराई है।तहरीर में कहा गया है कि दुर्घटना उस समय हुई जब BDO लिखी कार रांग साइड से लापरवाहीपूर्वक स्कूटी से टकरा गई। कार चालक की पहचान राकेश कुमार के रूप में हुई है, जो गाजीपुर में ADO पंचायत के पद पर कार्यरत हैं और गोरखपुर के रहने वाले हैं।
वह गाजीपुर से गोरखपुर जा रहे थे।नगरा पुलिस ने तहरीर मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ए.के. त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।यह हादसा एक बार फिर सड़क पर लापरवाही से वाहन चलाने के गंभीर परिणामों को उजागर करता है, खासकर ऐसे मोड़ पर जिसे स्थानीय लोग ‘अंधा मोड़’ कहते हैं।
