चन्दौली
सब्जी मंडी से तेजाब युक्त आलू बरामद, एक क्विंटल नष्ट
मिलावटखोरी के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग का बड़ा अभियान, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
चंदौली। कलयुग अपने चरम पर पहुंच गया है। जहां चंद सिक्कों की खातिर कुछ लोग आम आदमी की जिंदगी से भी खिलवाड़ करने लगे हैं। मिलावटखोरों द्वारा खाद्य पदार्थों में मिलावट के बाद अब सब्जियों में भी गड़बड़ी करना शुरू कर दिया गया है। इसका खुलासा तब हुआ जब खाद्य सुरक्षा टीम ने सब्जी मंडी में छापा मारा तो डरावना सच देखकर अधिकारियों के होश उड़ गए।
वर्तमान में नवरात्र चल रही है। इसके चलते आलू की खपत ज्यादा है क्योंकि फलाहार में लोग आलू का अधिक सेवन करते हैं। इसका फायदा मिलावटखोर उठा रहे हैं। चंदौली जिले में तेजाब वाला आलू पकड़ा गया है। बताते चलें कि आजकल खाने वाली चीजों को भी रुपये के लालच में जहर बना दिया गया है।
चंदौली जनपद के पीडीडीयू नगर स्थित सब्जी मंडी के आढ़त से खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को तेजाब युक्त आलू मिला है। टीम ने एक क्विंटल से भी ज्यादा आलू को नष्ट किया। साथ ही आलू के सैंपल को जांच के लिए लखनऊ भेजा है। चंदौली में तेजाब युक्त आलू बेचे जाने की जानकारी पर लोगों में खलबली मच गई।
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने डीडीयू नगर स्थित सब्जी मंडी में विशेष जांच अभियान चलाया। टीम ने मौके से एक क्विंटल से भी ज्यादा तेजाब युक्त आलू बरामद कर गड्ढा खोदकर नष्ट कराया। साथ ही बरामद आलू के सैंपल को आगे की जांच के लिए लखनऊ भेजा। खाद्य सुरक्षा विभाग को अब रिपोर्ट का इंतजार है। खाद्य सुरक्षा आयुक्त ने कहा कि पूरे जनपद में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा ताकि मिलावटखोरी के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
