दुर्घटना
सड़क हादसे में घायल छात्रा की मौत

बस्ती। जनपद में एक सड़क हादसे में घायल छात्रा वर्षा यादव (18 वर्ष) की मौत हो गई है। यह हादसा कप्तानगंज थाना क्षेत्र के दुबौला चौराहे पर हुआ था, जहां ई-रिक्शा की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी।
मिली जानकारी के मुताबिक, हरदी गांव निवासी राजकुमार यादव की बेटी वर्षा यादव कॉलेज से घर लौटते समय साइकिल पर थीं। तभी एक ई-रिक्शा ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गईं। उन्हें तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ। डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हालांकि, मेडिकल कॉलेज ले जाते समय देर रात वर्षा यादव ने दम तोड़ दिया।
यह घटना मंगलवार दोपहर में हुई थी और बीती देर रात जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। वर्षा यादव की मौत से उनके परिजनों में शोक व्याप्त है।