Connect with us

दुर्घटना

ट्रक और फॉर्च्यूनर की टक्कर में चार घायल

Published

on

वाराणसी। हरहुआ स्थित रिंग रोड चौराहे पर बीती रात एक ट्रक और फॉर्च्यूनर कार की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। यह घटना बड़ागांव थाना क्षेत्र के वाजिदपुर में हरहुआ पुलिस चौकी के पास हुई।

पुलिस के अनुसार, देर रात करीब 2 बजे बाबतपुर से राजातालाब की ओर जा रही फॉर्च्यूनर कार (UP65 EC1010) रिंग रोड चौराहे पर पहुंची थी। तभी संदहा की तरफ से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक (TN29AR9698) अनियंत्रित होकर फॉर्च्यूनर से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि फॉर्च्यूनर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

घायलों में कार चालक आकाश दुबे, अनुज सिंह, दिवांशु मिश्रा और योगेंद्र नारायण दुबे शामिल हैं। सभी बनारस के ही रहने वाले हैं और चारों को हल्की चोटें आईं, जिन्हें 112 पुलिस कर्मियों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

हरहुआ पुलिस चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुँचकर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर चौकी परिसर में खड़ा करवाया। पुलिस ने ट्रक चालक अरविंद (30) और सहचालक सतीश कुमार को हिरासत में ले लिया है। दोनों तमिलनाडु के रहने वाले हैं।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि रिंग रोड चौराहे पर रात के समय ट्रकों की तेज रफ्तार और लापरवाही से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उनका कहना है कि इस चौराहे पर कई बार जानलेवा हादसे हो चुके हैं, लेकिन पुलिस केवल कार्रवाई करके मामले को निपटा देती है। ग्रामीणों ने दुर्घटनाओं को रोकने और दोषियों की पहचान के लिए चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page