वाराणसी
शराब की बोतलें फेंकने से गैराज का सीमेंट शेड क्षतिग्रस्त

वाराणसी-बाबतपुर मार्ग पर हरहुआ क्षेत्र के हाईवे ओवरब्रिज पर देर रात शराब पार्टी के दौरान अराजक तत्वों द्वारा दो शराब की बोतलें नीचे स्थित बाइक शोरूम के गैराज पर फेंक दी गईं। घटना में गैराज का सीमेंट शेड टूट गया और अंदर खड़ी बाइकें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
यह घटना विशेष रूप से पिलर नंबर 37, दासेपुर गांव के पास हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि ओवरब्रिज पर अक्सर देर रात तक शराब पार्टी आयोजित की जाती है, जिसमें तेज आवाज में गाने बजाए जाते हैं और कभी-कभी फायरिंग जैसी आवाजें भी सुनाई देती हैं। इससे नीचे रहने वाले नागरिक और दुकानदार भयभीत रहते हैं।
घटना के बाद शोरूम संचालक अंकुश सिंह ने हरहुआ पुलिस चौकी में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी ओवरब्रिज से बोतलें फेंकी जा चुकी हैं, जिससे केवल सीमेंट शेड टूटा था, जिसे ठीक करवा दिया गया था। हालांकि, अब अराजक तत्वों की सक्रियता फिर से बढ़ती जा रही है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार पुलिस ने पहले शिकायत मिलने पर एक-दो बार जांच शुरू की थी, जिससे लगभग एक सप्ताह तक शांति बनी रही थी, लेकिन अब यह समस्या पुनः गंभीर रूप धारण कर चुकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और दोषियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।