गाजीपुर
उसीया में लीला के छठे दिन सीता हरण का हुआ मंचन

गाजीपुर। सेवराई तहसील क्षेत्र के स्थानीय उसियां राघवेंद्र रामलीला समिति के तत्वावधान में लहंग बाबा के पोखरे पर शनिवार रात छठे दिन सीता हरण लीला का आकर्षक मंचन किया गया। मंचन का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रत्याशी गणेश यादव ने फीता काटकर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण का वनवास समाज को त्याग, धैर्य और मर्यादा का संदेश देता है। रामलीला जैसे धार्मिक आयोजन समाज में सद्भाव और एकता की भावना को मजबूत करते हैं।
समिति के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि का स्वागत फूल मालाओं से किया। मंचन में श्रीराम और लक्ष्मण के वनवास जीवन, रावण के छल और सीता हरण की हृदयस्पर्शी घटना का जीवंत चित्रण प्रस्तुत किया गया। कलाकारों ने संवाद अदायगी और अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जैसे ही रावण द्वारा सीता हरण का प्रसंग मंचित हुआ, पूरा वातावरण भावनाओं और भक्ति से भर गया।
कार्यक्रम का संचालन अच्छे लाल राय ने किया। आसपास के गांवों और कस्बों से हजारों की संख्या में लोग आयोजन स्थल पर पहुंचे और लीला का आनंद लिया। दर्शकों ने अनुशासित व आकर्षक मंचन की जमकर सराहना की तथा समिति को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।