वाराणसी
नए टर्मिनल के बाद दोगुनी होगी वाराणसी एयरपोर्ट की क्षमता

वाराणसी। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का विस्तार कार्य शुरू हो चुका है। प्रस्तावित नया टर्मिनल प्रदेश का सबसे बड़ा होगा, जिसकी कुल लागत लगभग 900 करोड़ रुपये है। इस टर्मिनल का क्षेत्रफल 75 हजार वर्गमीटर होगा और इसकी क्षमता 5000 यात्रियों तक होगी।
हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, अहलूवालिया कंस्ट्रक्शन कंपनी इस भवन का निर्माण अप्रैल 2024 से कर रही है और यह कार्य 36 माह में पूरा होगा। यह तीन मंजिला टर्मिनल होगा जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर आगमन हॉल, प्रथम तल पर प्रस्थान हॉल तथा तृतीय तल पर कार्यालयों की व्यवस्था होगी। भवन में आठ एयरोब्रिज, 72 चेक-इन काउंटर, आठ कन्वेयर बेल्ट और 14 सुरक्षा काउंटर होंगे।
विशेष रूप से, सुरक्षा होल्ड एरिया में काशी की संस्कृति को दर्शाने वाले कलाकृतियां और वैदिक मंत्र अंकित किए जाएंगे। भवन का डिज़ाइन प्राकृतिक प्रकाश पर आधारित होगा ताकि अधिकतर हिस्से रोशनी से प्रकाशित रहें। अनुमान है कि नए टर्मिनल के बाद सालाना 60 लाख से अधिक यात्री इस हवाई अड्डे का उपयोग कर सकेंगे।
वाराणसी एयरपोर्ट का नया टर्मिनल श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के शिखर जैसा डिज़ाइन होगा। इसमें बड़ी कांच की खिड़कियां, गंगा घाट, मंदिर व सारनाथ की कलाकृतियां शामिल होंगी। इस डिज़ाइन से न केवल आधुनिक सुविधा मिलेगी बल्कि धार्मिक पर्यटन और कनेक्टिविटी में भी वृद्धि होगी।
अभी वर्तमान में बाबतपुर एयरपोर्ट से प्रतिदिन 66 फ्लाइट्स संचालित होती हैं, जिनसे करीब 12-13 हजार यात्रियों का आवागमन होता है। नए टर्मिनल के पूरा होने पर इसकी क्षमता दोगुनी होने की उम्मीद है।