सियासत
भाजपा जांच से बच रही, लोकतंत्र खतरे में : सुप्रिया श्रीनेत

वाराणसी। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने वाराणसी में भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी भारत निर्वाचन आयोग से सवाल कर रहे हैं और साक्ष्य भी प्रस्तुत कर रहे हैं। बावजूद इसके भाजपा जांच से बच रही है और बौखलाहट में प्रतिक्रिया दे रही है।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखने के लिए भाजपा को जांच की मांग का समर्थन करना चाहिए था। लेकिन भाजपा आयोग बनकर खुद ही सफाई देने में जुट गई। उन्होंने सरकार को तानाशाह बताते हुए कहा कि किसानों, महिलाओं और युवाओं को डराने की नीति अपनाई जा रही है।
मैदागिन स्थित राजीव भवन में आयोजित मतदाता अधिकार सम्मेलन में उन्होंने कहा कि जनता के पास सबसे बड़ा हथियार वोट है, इसकी रक्षा आवश्यक है। लेकिन सरकार जनता से यह अधिकार छीनने पर उतारू है। हाल ही में राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठे हैं। सुप्रिया ने कहा कि तानाशाह आलोचना बर्दाश्त नहीं करते और सरकार भी इसी राह पर है।

उन्होंने मीडिया को भी कठघरे में खड़ा किया और बेरोजगारी, पेपर लीक, महंगाई तथा अडानी से जुड़ी लूट जैसे मुद्दों पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया।
सम्मेलन के दौरान बिहार चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने दावा किया कि जनता कांग्रेस के साथ है और चुनाव में कांग्रेस को जीत मिलेगी। महिलाओं को 20 हजार रुपये देने के वादे पर उन्होंने कहा कि पहले की सरकार ने क्यों नहीं दिया, अब ऐसे लालीपाप काम नहीं करेंगे।
सम्मेलन में विद्या आश्रम जनांदोलन के अगुवा सुनील सहस्रबुद्धे ने कहा कि वाराणसी संसदीय चुनाव में धांधली की जांच सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश से कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि नागरिक समाज को राजनीतिक हस्तक्षेप से दूर रहते हुए प्रमाण के साथ सामने आना चाहिए।
पीयूसीएल बिहार के महासचिव सरफराज काशी तबीयत खराब होने के कारण शामिल नहीं हो सके। कांग्रेस प्रवक्ता संजीव सिंह ने पराड़कर भवन में कार्यक्रम रद्द किए जाने पर भाजपा की घबराहट करार दिया। एनएसयूआई राष्ट्रीय संयोजक राणा रोहित ने छात्रसंघ बहाली, फीस वृद्धि और विश्वविद्यालय में जारी दमन का मुद्दा उठाया।
बीएचयू के पूर्व अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार तानाशाही कर रही है और पिछले चुनाव में वोट चोरी से जीती थी। अब जनता गली-गली में नारे लगा रही है। अब्दुल्लाह खान ने मोदी सरकार की खामियां गिनाईं, जबकि व्यापार संघ अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्ता ने जीएसटी नीति को लूट बताया। गांधीवादी कार्यकर्ता तनूजा ने सर्व सेवा संघ के ध्वस्तीकरण पर चिंता जताई और महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष आराधना यादव ने महिलाओं पर बढ़ते उत्पीड़न की ओर ध्यान दिलाया।
कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल और नागरिक समाज की परमिता ने किया।