चन्दौली
महाअष्टमी व्रत और कन्या पूजन का भव्य आयोजन 30 सितम्बर को
चंदौली। महाअष्टमी व्रत और कन्या पूजन 30 सितम्बर मंगलवार को किया जाएगा। नवरात्र का महापर्व अपने चरम पर पहुँच चुका है। सोमवार शाम से आरंभ हो रही अष्टमी तिथि के साथ ही भक्तजन 30 सितम्बर को श्रद्धा और भक्ति के साथ महाअष्टमी व्रत और कन्या पूजन करेंगे। इस दिन घर-घर में माँ दुर्गा की आराधना, दुर्गा सप्तशती पाठ, हवन और कन्या पूजन का आयोजन होगा। मंदिरों में भव्य सजावट और आरती के साथ भक्ति का वातावरण बनेगा।
महाअष्टमी का व्रत माँ दुर्गा की आराधना का सबसे शक्तिशाली दिन माना गया है। इसी दिन देवी दुर्गा ने महिषासुर का वध कर धर्म की रक्षा की थी। भक्त इस दिन कन्या पूजन कर माँ के नौ स्वरूपों की उपासना करते हैं। कई श्रद्धालु अगले दिन नवमी तिथि एक अक्टूबर) बुधवार को भी कन्या पूजन करते हैं।
अष्टमी तिथि का आरंभ 29 सितम्बर सोमवार की शाम 4:31 बजे से शुरू होगा। अष्टमी तिथि 30 सितम्बर की शाम 6:06 बजे तक रहेगा। महाअष्टमी और कन्या पूजन करने से मां आदिशक्ति की भक्तों पर विशेष कृपा बनी रहती है। महाअष्टमी पूजन का उद्देश्य है कि जिस घर में नारी का सम्मान होता है वहां पर मां जगदम्बा का वास रहता है। इसलिए ही सनातन धर्म में अनादि काल से नारी पूज्यनीय है।
