गाजीपुर
पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के कुशल निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के पर्यवेक्षण में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दुल्लहपुर पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।
थाना दुल्लहपुर पुलिस ने मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए ग्राम चुरामनपुर मोड़ से वांछित अभियुक्त करन चौहान पुत्र वीरेंद्र चौहान, निवासी मोलनापुर, थाना दुल्लहपुर, जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष दुल्लहपुर ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध थाना दुल्लहपुर पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 218/25 में धारा 64(1), 333, 351(2) बीएनएस तथा 3/4 पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज है और वह लंबे समय से फरार था। इसके अतिरिक्त, अभियुक्त के विरुद्ध थाना दुल्लहपुर पर मुकदमा संख्या 10/20 में धारा 363, 366, 376(डी) भादवि में भी मामला दर्ज है।
गिरफ्तारी शनिवार की सुबह 11:15 बजे ग्राम चुरामनपुर मोड़ से की गई। इस कार्रवाई में एसआई कमलेश कुमार, कांस्टेबल अक्षय कुमार व कांस्टेबल देवेंद्र कुमार की भूमिका महत्वपूर्ण रही।