मिर्ज़ापुर
राजगढ़ में प्राथमिक विद्यालय निर्माण में घटिया मटेरियल का आरोप

मिर्जापुर। राजगढ़ विकासखंड के दरवान ग्राम पंचायत में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्राथमिक विद्यालय के मूल भवन के निर्माण में घटिया मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है। लगभग एक सप्ताह पहले निर्माण कार्य रोक दिया गया था, लेकिन कार्यदाई संस्था ने फिर से वही घटिया मटेरियल इस्तेमाल कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि दीवारों की जोड़ाई में इट और सीमेंट का अनुपात सरकारी मानक के विपरीत किया जा रहा है, खिड़कियां और दरवाजे सही ढंग से नहीं लगाए जा रहे हैं और नींव में बालू की जगह भस्सी डाली जा रही है।
इससे पहले भी इसी अवर अभियंता के देखरेख में बन चुका स्कूल भवन जल्दी ही दरारें खा चुका था। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जांच कराने की मांग की है ताकि निर्माण मानक के अनुसार हो और बच्चों को सुरक्षित वातावरण मिल सके। अवर अभियंता श्यामधर ने कहा कि शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी।