मिर्ज़ापुर
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण बैठक

मीरजापुर। कोन ब्लॉक के आयुष्मान आरोग्य मंदिर चेकसारी में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक का उद्देश्य महिलाओं को उनके स्वास्थ्य, परिवार की देखभाल और बच्चों के संपूर्ण टीकाकरण के महत्व के प्रति जागरूक करना था।बैठक में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अभियान से जोड़ा गया और बताया गया कि जन्म से पाँच वर्ष तक के प्रत्येक बच्चे का समय पर और संपूर्ण टीकाकरण जरूरी है।
यह न केवल बच्चों को बीमारियों से बचाता है बल्कि पूरे परिवार और समाज को भी सुरक्षित रखता है।बैठक के दौरान यह जानकारी दी गई कि आगामी 27 सितम्बर को विशेष स्वास्थ्य अभियान चलाया जाएगा। इसमें महिलाओं की जांच जैसे- रक्तचाप, शुगर, हेमोग्लोबिन, वजन और प्रजनन स्वास्थ्य परीक्षण शामिल होंगे।
साथ ही पोषण, स्वच्छता और नियमित स्वास्थ्य जांच की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया।वक्ताओं ने कहा कि स्वस्थ महिला ही सशक्त परिवार और समाज की नींव है। बैठक में बीसीपीएम सच्चिदानंद भारती, एचईओ शशि भूषण भारती, एएनएम विमला देवी, आशा मीरा देवी, गावी जीरो डोज परियोजना के क्लस्टर कोऑर्डिनेटर राजन सिंह और सीफार प्रोजेक्ट एसोसिएट नारायण चतुर्वेदी मौजूद रहे।