गोरखपुर
गोरखपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, तीन थानों के प्रभारी बदले
गोरखपुर। जिले की कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को तीन थानों के प्रभारियों का स्थानांतरण किया है। एसएसपी राज करन नय्यर ने आदेश जारी करते हुए चिलुआताल थाने के प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव को पिपराइच थाने भेजा है। उनकी जगह उप निरीक्षक सूरज सिंह को चिलुआताल का प्रभारी बनाया गया है।
बांसगांव चौकी प्रभारी रहे अरुण कुमार को पदोन्नत कर तिवारीपुर थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। पुलिस प्रशासन का मानना है कि इन बदलावों से अपराध नियंत्रण में तेजी आएगी और संवेदनशील क्षेत्रों में बेहतर पुलिसिंग होगी। स्थानीय लोगों में भी इस फेरबदल को लेकर भरोसा और उम्मीद जगी है।
Continue Reading
