Connect with us

गोरखपुर

राष्ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप: गोरखपुर के शिवेंद्र यादव ने जीता गोल्ड

Published

on

गोरखपुर। जिले के सहजनवां तहसील क्षेत्र के ग्राम कुचडेहरी का 14 वर्षीय शिवेंद्र यादव ने हरियाणा के रोहतक में आयोजित सीबीएससी नेशनल चैंपियनशिप तैराकी में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता। कक्षा 8 के छात्र शिवेंद्र ने मेहनत और लगन से देशभर में गोरखपुर का नाम रोशन किया। 17 से 21 सितंबर तक आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हजारों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

शिवेंद्र ने मीडिया से बात करते हुए अपने माता-पिता और गुरुजनों का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनका सपना है भारत का नाम विश्व पटल पर ऊँचे अक्षरों में सुनहरा करना।

गांव और जिले में जश्न का माहौल है और स्थानीय लोग उनकी उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं। शिवेंद्र की मेहनत ने साबित किया कि संसाधनों की कमी कभी भी सफलता का रास्ता रोक नहीं सकती।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page