मिर्ज़ापुर
बेलसन चिकित्सालय समेत दर्जनों चिकित्सालय बंद, CMO ने किया आदेश

मिर्जापुर। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर सीएल वर्मा के निर्देश पर भरूहना स्थित बेलसन चिकित्सालय समेत कई चिकित्सालयों को बंद कर दिया गया है। डॉक्टर वर्मा ने बताया कि पिछले कई दिनों से इन चिकित्सालयों के खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं।
इसके अलावा विल्सन चिकित्सालय में लगातार अनियमितताएं सामने आईं और पता चला कि इसका संचालन चार अन्य चिकित्सालयों के साथ किया जा रहा था। इस पर विभाग ने दो सदस्यीय टीम, डॉक्टर अवधेश और नवनीत सिंह, को भेजकर मंगलवार को बेलसन और हुरूआ स्थित चिकित्सालयों को सील कर नोटिस चस्पा किया।
इसी तरह दो दर्जन अन्य चिकित्सालयों को भी सील किया गया। इसके अलावा छानबे ब्लॉक के गैपुरा, गोड़सर, सिकला कला, जोपा और परवा में कई झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा संचालित चिकित्सालयों को इस सप्ताह बंद कर कार्रवाई की जाएगी।