मिर्ज़ापुर
मिर्जापुर में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर सरकार से मांग पूरी करने का आग्रह

मिर्जापुर में आम आदमी पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने, प्रत्येक अधिवक्ता को रु10000 मासिक अनुदान भत्ता देने और लाइब्रेरी एवं चैंबर स्थापना के लिए रुपए 500000 की सहायता राशि देने की मांग की। जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा और अधिवक्ता समाज के हित के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील की।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा कि अधिवक्ताओं पर हो रहे अन्याय के खिलाफ यह कदम जरूरी है और प्रदेश सरकार को इस दिशा में ठोस निर्णय लेना चाहिए। प्रदर्शन में कई अधिवक्ता शामिल रहे और उन्होंने सभी अधिवक्ताओं के लिए समर्थन का संदेश दिया।
Continue Reading