वाराणसी
भारत सुरक्षा परिषद की 42वीं वर्षगांठ अलंकरण अवॉर्ड समारोह 30 नवंबर को

वाराणसी। भारत सुरक्षा परिषद के 42वीं वार्षिकोत्सव एवं राष्ट्रीय अवार्ड अलंकरण सम्मान – 2025 “बनारस – श्री”, “बनारस – रत्न”, “बनारस – गौरव”, “भारत – श्री”, “भारत – भूषण”, “भारत – गौरव”, “शल्य-रत्न”, “संगीत – रत्न”, “साहित्य-भूषण”, “नाटक-भूषण”, “नाट्य-रत्न” समारोह वाराणसी में 30 नवंबर 2025, दिन रविवार को देश की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी में आयोजित की गई है। इस मौके पर भारत सुरक्षा परिषद द्वारा अपनी वार्षिकोत्सव अंक भारत – दर्पण स्मारिका का प्रकाशन व विमोचन किया जाएगा।
यह निर्णय भारत सुरक्षा परिषद के केंद्रीय परिषद (प्रबंधकारिणी समिति) की अर्दली बाजार, टैगोर टाउन कॉलोनी, वाराणसी स्थित प्रतिष्ठित सर्जन एवं भारत सुरक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. जे.पी. सिंह के आवास पर संपन्न हुई।
बैठक में तय किया गया कि अवार्ड अलंकरण भारतीय मूल के निवासी गण को ही दिया जाएगा एवं यह अवार्ड कला, संगीत, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, विधि, पत्रकारिता, चिकित्सा एवं सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान के लिए संस्था द्वारा दिए जाने का प्रावधान सुनिश्चित किया गया है। इस अवार्ड के लिए सुयोग्य भारतीय मूल के विशिष्टजनों से 30 अक्टूबर 2025 तक मो. नं. 9305381362 एवं 9415223322 पर अपनी विवरण प्रेषित कर सकते हैं।
भारत सुरक्षा परिषद के केंद्रीय प्रबंधकारिणी समिति की इस उच्च स्तरीय बैठक में इसके लिए 15 हजार प्रसरण शुल्क जमा करने का प्रावधान निर्धारित किया गया जो संस्था “भारत सुरक्षा परिषद” के पक्ष में देय होगा।
यह जानकारी परिषद के वरिष्ठ सचिव डॉ. जमीरुल इस्लाम ने देते हुए बताया कि परिषद के इस कार्यक्रम में संगीत एवं हास्य काव्य संगोष्ठी का भी आयोजन करने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में प्रमुख रूप से भारत सुरक्षा परिषद के मुख्य सचिव डॉ. सविता पूनम, डॉ. जमीरुल इस्लाम, राजकुमार सिंह, कैलाश सिंह, युगल किशोर विश्वकर्मा, डॉ. सुल्तान खान, डॉ. जे.पी. सिंह, डॉ. एस.एस. गांगुली आदि उपस्थित रहें। परिषद के इस बैठक की अध्यक्षता परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष एवं निदेशक डॉ. अरविंद गांधी ने किया।