वाराणसी
एमपी सरकार काशी में कराएगी इन्वेस्टर्स मीट

वाराणसी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नवंबर में वाराणसी में इन्वेस्टर्स मीट कराने का निर्णय लिया है। यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा।
इस सिलसिले में रामनगर इंडिस्ट्रयल एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल रीवा में मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिला। मुख्यमंत्री ने उद्यमियों के साथ अलग-अलग वार्ता कर निवेश से जुड़ी जानकारियां लीं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी आवश्यक सुविधाओं के अलावा अन्य किसी भी जरूरत के लिए उद्यमी सीधे जिला कलेक्टर, औद्योगिक विकास आयुक्त मध्य प्रदेश एवं मुख्यमंत्री कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
प्रतिनिधिमंडल ने हनुमाना के पास स्थित औद्योगिक क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निदेशक रीवा संभाग यूके तिवारी सहित पूरी टीम मौजूद रही।
प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएस मिश्रा, महामंत्री राकेश जायसवाल, उपाध्यक्ष सुरेश पटेल, उपाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, प्रतिष्ठित उद्यमी प्रमोद चौरसिया, अंजनी अग्रवाल और पियूष अग्रवाल शामिल रहे।