वाराणसी
जंफर जोड़ते समय संविदा लाइनमैन की मौत, बिजलीकर्मियों ने किया हंगामा
वाराणसी। जिले में मड़ौली स्थित सेंट जॉन्स कॉलोनी में जंफर जोड़ते समय संविदा लाइनमैन मनोज प्रजापति (40) पोल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और बिजलीकर्मी नाराज हो गए। उन्होंने बनारस रेलवे स्टेशन के सामने स्थित डीपीएच मंडुवाडीह पर ढाई घंटे तक हंगामा किया। कर्मचारियों ने बिजली निगम की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल उठाया और कहा कि लाइनमैन को काम करने के लिए सेफ्टी उपकरण केवल कागजों तक ही सीमित हैं।
इस मामले में जेई पंकज जायसवाल को लापरवाही के चलते निलंबित किया जाएगा। मृतक मनोज प्रजापति मिर्जामुराद के हरपुर भैरोनाथ गांव निवासी थे और उनकी तैनाती मंडुवाडीह डीपीएच पर संविदा लाइनमैन के रूप में थी। दोपहर वह मड़ौली में जंफर में हुए फॉल्ट को ठीक करने गए थे।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि मनोज ने फॉल्ट दूर करने के लिए पहले शटडाउन लिया और पोल पर चढ़ गए। 10 मिनट बाद शटडाउन वापस कर दिया गया। इसके बाद उसी फीडर पर दूसरा फॉल्ट देखा और फिर से पोल पर चढ़ गए, लेकिन इस बार शटडाउन नहीं लिया गया। इसी कारण करंट लगने से उन्हें चोटें आईं और सिर फट गया। अस्पताल ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गई।
एमएलसी धर्मेंद्र राय ने कहा कि मृतक के परिजनों को तुरंत 7.50 लाख रुपये मुआवजा दिलवाया जाएगा। साथ ही जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने परिवार को पट्टे की भूमि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया और अन्य सुविधाएं नियमानुसार मुहैया कराने का निर्देश दिया। अधिशासी अभियंता कुलदीप ने बताया कि घटना की पूरी रिपोर्ट मुख्य अभियंता को भेजी जाएगी।
