मिर्ज़ापुर
नगर क्षेत्राधिकारी विवेक जावला ने खोए हुए बच्चे को मां से मिलाया

विंध्याचल (मीरजापुर)। नवरात्र मेले में रविवार को भावनाओं को झकझोर देने वाला दृश्य देखने को मिला। भारी भीड़-भाड़ के बीच एक मासूम बच्चा अपनी मां से बिछड़ गया और घबराकर रोते-रोते खोया-पाया केंद्र तक पहुंच गया। वहां मौजूद पुलिसकर्मी और मेले में ड्यूटी पर तैनात नगर क्षेत्राधिकारी विवेक जावला ने बच्चे को देखा।
उन्होंने तुरंत बच्चे को अपनी गोद में उठाकर दुलारा और प्यार से बहलाने की कोशिश की, ताकि उसका डर कम हो सके।बच्चे की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद नगर क्षेत्राधिकारी ने सीसीटीवी कैमरों की मदद ली।
उन्होंने मेले की सभी मुख्य गलियों और रास्तों की फुटेज को बारीकी से खंगाला। कुछ ही देर की मेहनत के बाद बच्चे की मां का पता लगाया गया। मां को जैसे ही अपने लापता बच्चे की जानकारी मिली, वह भागती हुई खोया-पाया केंद्र पहुंचीं। वहां बच्चे और मां का मिलन भावुक कर देने वाला था।नगर क्षेत्राधिकारी विवेक जावला की संवेदनशीलता और तत्परता की लोगों ने खूब सराहना की।
मेले में मौजूद श्रद्धालुओं ने भी राहत की सांस ली कि पुलिस ने न केवल समय रहते बच्चे की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की बल्कि मानवता का परिचय देते हुए एक मां को उसका खोया हुआ लाल भी वापस दिलाया।