गोरखपुर
दूसरों का घर बनाते-बनाते उजड़ गया अपना आशियाना, करंट से मजदूर की मौत
गोरखपुर। जिले के गोला थाना क्षेत्र के ग्राम सरम में रविवार सुबह दर्दनाक हादसे में 34 वर्षीय मजदूर वीरेंद्र की मौत हो गई। वीरेंद्र छत का सटरिंग खोल रहा था, तभी लोहे की सीढ़ी पास से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार से छू गई। करंट लगते ही वह गंभीर रूप से झुलस गया।परिजन और ग्रामीण आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। हादसे के बाद गांव में शोक और गुस्से का माहौल है।वीरेंद्र तीन भाइयों में सबसे छोटा था और सटरिंग मिस्त्री का काम कर परिवार का पालन-पोषण करता था। उसकी मौत से घर की आर्थिक स्थिति पूरी तरह डगमगा गई है।
पीछे दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनका भविष्य अब अनिश्चित हो गया है।ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि खुले में लटकते तार किसी भी समय जानलेवा साबित हो सकते हैं। यदि समय रहते व्यवस्था सुधारी जाती तो यह हादसा टल सकता था।
