Connect with us

गोरखपुर

नवरात्रि तैयारियों के मद्देनज़र भगवती भूवनेश्वर देवी धाम में भव्य बैठक सम्पन्न

Published

on

गोरखपुर। खजनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सेमरडाडी स्थित भगवती भूवनेश्वर देवी धाम में नवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर एक विस्तृत बैठक सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता केशव प्रसाद मिश्र ने की।

बैठक में गांव के बुजुर्गों एवं गणमान्य नागरिकों की बड़ी संख्या मौजूद रही; कमलेश मिश्र, रामदेव मिश्र, कृष्ण सागर मिश्र, परमात्मा मिश्र, प्रेम नारायण मिश्र, सोनू मिश्र, अजय कुमार मिश्र, विजय गौड़, अवधेश जायसवाल, लाल बिहारी, दिनेश, प्रमोद जायसवाल, हरिशंकर निषाद, हनुमान निषाद सहित अनेक स्थानीय लोग शामिल हुए।

मंदिर के मुख्य पुजारी कुंदराज मिश्र के साथ अजीत पांडेय, राजीव मिश्रा, लल्ला, चन्द्र प्रकाश मिश्र, लक्की, राजेश मिश्रा, रसनू और अरुण कुमार मिश्र सहित भक्तगण उपस्थित रहे।

बैठक में नौ दिनों के अनुष्ठान, पूजा-विधि, व्यवस्था, भंडारे, सुरक्षा और साज-सज्जा पर विस्तार से चर्चा हुई तथा सभी उपस्थित लोगों ने अपने-अपने सुझाव साझा किए। निर्णय लिया गया कि यह पर्व पूर्ण श्रद्धा, भक्ति और लोक सहभागिता के साथ मनाया जाएगा ताकि क्षेत्र का धार्मिक व सांस्कृतिक वातावरण और अधिक सशक्त बने।

सामाजिक सहभागिता को सुनिश्चित करने के लिये व्यवस्थाओं की निगरानी तथा त्योहार के दौरान स्वच्छता, यातायात तथा सुरक्षा के विशेष प्रबंध करने पर भी जोर दिया गया। आयोजकों ने श्रद्धालुओं से शिष्टाचार व अनुशासन बनाए रखने की अपील की ताकि नवरात्रि के पवित्र अवसर का वातावरण बना रहे और समस्त आयोजनों में शांति एवं सुचारुता बनी रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page