Uncategorized
मेहंदावल में मनरेगा योजना में 50 लाख रुपये के गबन का आरोप

संतकबीरनगर के मेहंदावल विकास खंड की ग्राम पंचायत इमलिडीहा में मनरेगा योजना में भारी गबन का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान और सचिव पर आरोप हैं कि उन्होंने 20 परिजनों के नाम पर जॉब कार्ड बनवाकर फर्जी भुगतान कराया। इसके अलावा प्रधान ने अपने ससुर को मजदूर और मिस्त्री दोनों दिखाकर दोहरा भुगतान लिया। अमृत सरोवर, नाली और सड़क निर्माण जैसी योजनाओं में भी धन का दुरुपयोग करने के आरोप लगे हैं।
खंड विकास अधिकारी पर कार्रवाई न करने का भी आरोप है। शिकायतकर्ता जीवधर यादव ने इस मामले की जानकारी जिला magistrate तक पहुँचाई, जिनके द्वारा मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया गया। इस मामले में ग्राम प्रधान ने सभी आरोपों को निराधार बताया है।
Continue Reading