गोरखपुर
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की मासिक बैठक में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग
गोरखपुर। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की मासिक बैठक गुरुवार को असुरन स्थित विष्णु भगवान मंदिर के पीछे अभय नंदन इंटर कॉलेज के पास दवा घर पर आयोजित की गई। बैठक में पत्रकारों की समस्याओं और उनके समाधान पर गंभीर चर्चा हुई।
इसमें सर्वसम्मति से पत्रकार सुरक्षा कानून को शीघ्र लागू करने की मांग उठाई गई, ताकि पत्रकारिता के दौरान मिलने वाले खतरे और चुनौतियों से सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।बैठक की अध्यक्षता धर्म संमदा टाइम्स के संपादक मुन्ना मिश्रा ने की और संचालन कृष्ण कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया। जिला प्रभारी दुर्गेश मिश्रा ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं और उनकी सुरक्षा की अनदेखी लोकतंत्र को कमजोर करने के बराबर है।
उन्होंने सरकार से अपील की कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कर पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि परिषद लगातार पत्रकारों की समस्याओं को उठाती रही है और अगर सरकार ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाए तो आंदोलन की राह भी अपनाई जाएगी।बैठक में पत्रकारों की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा के मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
निर्णय लिया गया कि संगठन प्रत्येक जिले में पत्रकारों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर उठाएगा और जरूरत पड़ने पर सामूहिक प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से शासन-प्रशासन को ज्ञापन सौंपेगा।
मुख्य रूप से बैठक में अभिलाष चंद दुबे, दयानंद जायसवाल, राज नारायण, राकेश तिवारी, दुर्गेश मिश्रा, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, मुन्ना मिश्रा, नूर आलम अंसारी, नवीन चंद्र पांडे, अवनीश कुमार दुबे और प्रवीण गुप्ता उपस्थित रहे।
