गोरखपुर
सहजनवां में राप्ती और आमी नदी का कहर, किसानों की बढ़ी चिंता
गोरखपुर। सहजनवां तहसील क्षेत्र में राप्ती और आमी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मगहर रेलवे क्रॉसिंग के नीचे का मार्ग जलमग्न होने से दर्जनों गांवों का संपर्क बाधित हो गया है। लोग आवागमन के लिए नाव का सहारा ले रहे हैं, जिससे जान का जोखिम बना हुआ है।
ग्रामीणों का कहना है कि खेतों में खड़ी फसलें जलभराव से सड़ने लगी हैं, यदि जल्द पानी नहीं घटा तो किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। बच्चों की पढ़ाई और मरीजों की आवाजाही भी प्रभावित हो रही है। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि जलस्तर और बढ़ा तो निचले इलाकों के लोग पलायन करने पर मजबूर हो जाएंगे।
Continue Reading
