गोरखपुर
भव्य उत्सव में हुआ भगवान विश्वकर्मा का पूजन
संत कबीर नगर में शिल्प कला और तकनीकी के संरक्षक भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर भव्य पूजन का आयोजन किया गया। जेनविन ऑटो पार्ट्स के प्रतिष्ठान में मालिक बृजेश राय ने श्रद्धा और विधि-विधान के साथ पूजन कर भगवान विश्वकर्मा की आराधना की।इस अवसर पर विद्वान ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रों के साथ पूजा-अर्चना संपन्न कराई, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और श्रद्धालु शामिल हुए।
बृजेश राय ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से यह आयोजन लगातार हो रहा है और यह उनके परिवार और प्रतिष्ठान की प्रगति के लिए विशेष महत्व रखता है।पूजन के बाद भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु और आमंत्रित अतिथि प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे। इस अवसर पर समाज में सामूहिकता, सहयोग और उत्साह का दृश्य देखने को मिला।
Continue Reading
