मिर्ज़ापुर
दीक्षांत समारोह में मिर्जापुर के शुभम सिंह को रजत पदक

इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय प्रयागराज के सभागार में आयोजित दीक्षांत समारोह में वर्ष 2024-25 के मेधावी छात्रों को विषयवार पदक प्रदान किए गए। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल, लोकसेवा आयोग उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष संजय श्रीनेत, उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय और विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अखिलेश कुमार सिंह मंच पर मौजूद रहे।
समारोह में मिर्जापुर जिले के विधानसभा क्षेत्र 399 मड़िहान के ग्राम रैकरी निवासी शुभम सिंह को एम.लिब कोर्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रजत पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले शुभम सिंह की इस उपलब्धि से उनके गांव, जनपद और क्षेत्र के छात्र-छात्राओं में खुशी और गर्व का माहौल है।
Continue Reading