Connect with us

मिर्ज़ापुर

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

Published

on

दुर्घटना ग्रस्त मोड़ से पहले लगवाए रिफलेक्टर टेप व साइन बोर्ड -मुख्य विकास अधिकारी

मीरजापुर। मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार की अध्यक्षता कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने 2024 की अपेक्षा दुघर्टनाओं की संख्या 2025 बढ़ने के सम्बंध में जानकारी ली गई, जिस पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने बताया प्रारम्भ के तीन माह में घटनाए बढ़ी थी जिस पर अंकुश लगा लिया गया हैं।

उन्होंने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि माहवार मृत्यु दर विवरण उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि तीन या तीन से अधिक मार्गो पर होने वाली दुर्घटनाओं की विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने परिवहन व प्रभारी यातयायात को निर्देशित करते हुए कहा कि दुर्घटना ग्रस्त मोड़ से पहले रिफलेक्टर टेप व साइन बोर्ड लगवाया जाए। उन्होंने एन0एच0आई0, परिवहन, पुलिस, लोक निर्माण विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा के तहत कितने रिफलेक्टर लगाए गए है माहवार सूची उपलब्ध कराएं एवं जिन-जिन स्थानों पर अभी तक रिफलेक्टर व साइन बोर्ड नही लगे है वहां पर लगवाना सुनिश्चित करें।

अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को बताया गया कि डगमगपुर हाइवे के पास अत्यधिक घटनाएं होती है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया गया कि डगमगपुर हाइवे के आस पास के गांवो का सर्वे करे।

उन्होंने कहा कि पशु चिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी से समन्वय स्थापित कर गांव का सर्वे करे कि किस गांव में अत्यधिक पशु है यह भी सुनिश्चित किया जाए कि हाइवे से 200 से 300 मीटर पहले पशुओ को रोका जाए ताकि घटनाएं न हो सकें।

Advertisement

उन्होंने यदि आवश्यकता हो तो अस्थाई गौशाला का खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से प्रस्ताव भी भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने दुर्घटना होने के उपरान्त अस्पताल में कितने लोगो का उपचार कराया गया उसकी सूची मागे जाने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी न दिए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि दुर्घटनाओं से सम्बन्धित उपचार कराने आने वाले मरीजो की सूची अगली बैठक से पूर्व उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से सभी प्राइवेट अस्पतालों को एक पत्र जारी किया जाए कि दुुर्घना घायल व्यक्ति उनके अस्पताल में भर्ती होता है उसकी सूची उपलब्ध कराएं। उन्होंने रोड सेफ्टी के तहत कराए जा रहे कार्यो की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यालयों से एक-एक नोडल अधिकारी नामित करते हुए सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सूची उपलब्ध कराएं ताकि रोड सेफ्टी के तहत कराए जा रहे कार्यो से सम्बन्धित एक कार्यशाला का आयोजन कर उन्हें जानकारी दी जा सके तत्पश्चात सभी विद्यालय के नोडल अधिकारी अपने-अपने विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को रोड सेफ्टी के तहत आने वाले नियमों को बताकर उन्हें जागरूक करेंगे।

नो हेलमेट नो फ्यूल की समीक्षा के दौरान उन्होंने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, पुलिस विभाग अधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी विशेष अभियान चलाते हुए लोगो को जागरूक करें एवं पेट्रोल पम्पो के संचालको को निर्देशित करे कि बिना हेलमेट के किसी को भी फ्यूल न दे यदि ऐसा करते हुए पाया जाता है उनके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में कार्यवाही करें। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक माया राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा, अधिशासी अभियंता प्रान्तीय खण्ड, खण्ड-2, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page