मध्य प्रदेश
वृंदावन धाम के पूज्य संत रसराज महाराज पहुंचे बांदकपुर धाम

गोवर्धन पर्वत पर किया गौ पूजन और वृक्षारोपण
दमोह (मध्यप्रदेश)। बूंदाबहु मंदिर में आयोजित गौ महिमा महोत्सव एवं श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन वृंदावन धाम से पधारे पूज्य संत रसराज महाराज ने श्री जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर मंदिर का आगमन किया। उन्होंने यहां भगवान भोलेनाथ का पूजन-अभिषेक किया।
मंदिर प्रबंधक राम कृपाल पाठक, केदारनाथ दुबे, कुंज बिहारी डिम्हा और संस्कृत विद्यालय के वेदपाठी बटुक ब्राह्मणों ने उनका स्वागत किया।पूजन के बाद महाराज जी गोवर्धन पर्वत पहुंचे, जहां उन्होंने गौ माता का पूजन किया और वृक्षारोपण किया।
बांदकपुर मंदिर एवं श्री जागेश्वर नाथ भक्त मंडल द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान की विशेष सराहना की गई। उपस्थित श्रद्धालुओं ने बताया कि यहां निरंतर गौपालन, गौ संरक्षण और वृक्षारोपण का कार्य जारी है, जो समाज के लिए प्रेरणादायक है। आयोजन में राम गौतम, शंकर गौतम, नारायण ठाकुर, शिवम पाठक, पीयूष तिवारी और सचिन असाटी की उपस्थिति रही।