वाराणसी
भगवान श्रीराम का वनगमन लीला का भावपूर्ण मंचन
वाराणसी। अतिप्राचीन एवं प्रसिद्ध शिवपुर रामलीला में सोमवार को भगवान श्रीराम के वनगमन की लीला का भव्य मंचन किया गया। रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस लीला का विशेष महत्व है, क्योंकि इसमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अपने पिता दशरथ के वचनों की रक्षा करते हुए अयोध्या त्यागकर वन की ओर प्रस्थान करते हैं।
इस दौरान रामलीला मंच पर भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण के भावपूर्ण अभिनय से दर्शक भाव-विभोर हो उठेंगे। वहीं, नगरवासी इस दृश्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे। समिति के अध्यक्ष संतोष मिश्रा ने बताया कि रामलीला मैदान में पारंपरिक ढंग से वनगमन लीला का मंचन किया गया।
रामलीला के इस प्रसंग को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह रहा और आयोजन स्थल पर धार्मिक माहौल के साथ-साथ सांस्कृतिक गरिमा भी दिखाई दिया।
