गोरखपुर
गोला में चोरों का हौसला, दीवार में ड्रिल कर लाखों की चोरी
गोरखपुर। गोला थाना क्षेत्र में एक देशी शराब की दुकान में चोरों ने दीवार में ड्रिल मशीन से छेद कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी में करीब 56,000 रुपये नकद, शराब की पेटियां और सरकारी पास मशीनें गायब हो गई हैं।सरयू नहर कालोनी स्थित यह दुकान वार्ड नंबर 18 के पास है। अमरनाथ जायसवाल के पुत्र स्व. रामजी जायसवाल की दुकान नई चौराहा टावर के पास स्थित है।
शनिवार सुबह दुकान की सफाई के लिए मुनिब कन्हैया पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि कट्रैन टूटा हुआ था और दीवार में छेद कर अंदर प्रवेश किया गया था।मुनिब कन्हैया ने जांच की तो पाया कि डीबीआर (डीपो रजिस्टर), दो पेटी देशी शराब की बोतलें, आबकारी पास मशीन और शुक्रवार की बिक्री के लगभग 56,000 रुपये नकद गायब थे।
तुरंत उन्होंने अमरनाथ जायसवाल को फोन कर घटना की जानकारी दी। अमरनाथ जायसवाल खुद दुकान पहुंचे और स्थिति देखकर 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया और पाया कि चोरी पूरी तरह से योजनाबद्ध तरीके से की गई थी। पुलिस ने साक्ष्य इकट्ठा करना शुरू कर दिया है।इसके बाद अमरनाथ जायसवाल ने थाना प्रभारी गोला को आवेदन देकर मामले में उचित कार्रवाई की मांग की।
उन्होंने कहा कि इस घटना ने उनके व्यवसाय और जीवन पर गहरा असर डाला है और वे न्याय की उम्मीद रखते हैं।गोला थाना पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और स्थानीय लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। व्यापारियों और स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर चिंता का माहौल है, और सबकी निगाहें अब पुलिस की कार्रवाई पर टिक गई हैं।
