Uncategorized
जान से मारने की धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध पिस्टल और कारतूस बरामद

गोरखपुर। थाना कैंट क्षेत्र की पुलिस ने अपराध पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान बड़ी सफलता हासिल की। मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके पास से अवैध .32 बोर पिस्टल और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में और नगर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी कैंट के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।
थाना कैंट प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अमरेश कुमार सिंह व चौकी प्रभारी बेतियाहाता ने अपनी टीम के साथ दबिश देकर अभियुक्त अनिल कुमार उर्फ चिपटा को पकड़ा।पुलिस के अनुसार 10 सितंबर 2025 को अनिल कुमार ने वादी के भाई के साथ गाली-गलौज और मारपीट की थी।
जब वादी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उसने असलहा लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया। इसी आधार पर थाना कैंट में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद आर्म्स एक्ट की धारा भी जोड़ी गई।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अनिल कुमार उर्फ चिपटा पुत्र अमरनाथ प्रसाद उर्फ डेबा, निवासी रुस्तमपुर ढ़ाला, थाना कैंट, गोरखपुर के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने उसके पास से अवैध पिस्टल और कारतूस बरामद किया।गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक अमरेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी बेतियाहाता अजय यादव, कांस्टेबल आशुतोष पाण्डेय समेत थाना कैंट के अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर पुलिस की सख्ती को दर्शाती है।