वाराणसी
भारत और मॉरीशस के बीच व्यापारिक साझेदारी पर हुई सार्थक चर्चा

वाराणसी | धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर के लिए प्रसिद्ध काशी आज एक ऐतिहासिक अवसर की साक्षी बनी। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम की द्विपक्षीय वार्ता के दौरान दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौते हुए।
इसी क्रम में होटल रमाडा में मॉरीशस से आए उद्योग जगत के प्रतिनिधि मंडल और उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के उद्योग प्रमुखों के साथ व्यापारिक संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।बैठक में खासतौर पर टेक्सटाइल, फार्मा, आईटी, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और वित्तीय सेवाओं जैसे क्षेत्रों पर गहन विचार-विमर्श हुआ।
दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने इस बात पर सहमति जताई कि आने वाले समय में भारत और मॉरीशस के बीच व्यापार को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की अपार संभावनाएं मौजूद हैं।
इस अवसर पर इंडो अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स वाराणसी डेस्क के मैनेजिंग कमेटी सदस्य बी. एन. दुबे, डॉ. अनीता डे, लखनऊ चैप्टर की चेयरमैन रीना सिंह, नेशनल कमेटी के सदस्य अहसान आर. खान और उत्तर प्रदेश समन्वय समिति के अध्यक्ष मुकेश सिंह की विशेष उपस्थिति रही।