गाजीपुर
डॉ. विक्रम ने निशाद गांवों का दौरा कर कार्यकर्ताओं को किया उत्साहित

गाजीपुर। जिले के मोहम्मदाबाद क्षेत्र में निशाद पार्टी के प्रदेश सचिव डॉ. विक्रम निशाद ने शेरपुर, बीरपुर, मुबारकपुर अन्य निशाद गांवों का दौरा कर पार्टी कार्यकर्ताओं को किया उत्साहित किया। उन्होंने उत्साहित करने के साथ-साथ पार्टी को मजबूत बनाने पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि 15 सितम्बर को बलिया जनपद में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निशाद के कार्यक्रम में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए जागरूक किया जाए। डॉ. विक्रम निशाद ने कहा कि एकता में बल होता है। सबको चाहिए कि किसी के बहकावे में न आकर अपनी पार्टी की रीति-नीति को समझें और शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेना सुनिश्चित करें।
इस मौके पर रविन्द्रनाथ निशाद, रामजी निशाद, बाबू लाल निशाद, संजय निशाद, सिवबचन, भोला निशाद आदि लोग मौजूद रहे।
Continue Reading