Connect with us

मऊ

प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर पीड़ित परिवार से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल

Published

on

मधुबन (मऊ)। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुड़ाडार मनियार के भेड़वरा होशियार पुरवा निवासी सुरेश राजभर पुत्र स्वर्गीय बरसन का शव बीते दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में बरगद के पेड़ से लटका मिला था। घटना के बाद से परिजन इसे हत्या करार देते हुए न्याय की मांग कर रहे हैं।

पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर बुधवार को कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा।

जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव, पूर्व विधायक अमरेश चंद्र पांडेय और जिला कोषाध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधियों ने परिवार को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद के साथ न्याय दिलाने का भरोसा दिया।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष व जिला कोषाध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस परिवार के साथ खड़ा है। प्रतिनिधिमंडल ने शीर्ष नेतृत्व को मामले से अवगत कराने के लिए रिपोर्ट भेजने की भी बात कही।

प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस नेता ओमप्रकाश ठाकुर, रामकेत पटेल (जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग), ब्लाक अध्यक्ष अखिलेश शर्मा, सुरेंद्र राजभर, शिवाजी कनौजिया, संजय साहू, परशुराम यादव (ब्लाक अध्यक्ष दोहरीघाट) सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page