वाराणसी
युवक से लूट और मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
वाराणसी। अखरी बाईपास पर बीते दिनों युवक से मारपीट और लूटपाट की वारदात सामने आई है। मामले में पीड़ित की तहरीर पर राजातालाब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मिर्जापुर जनपद का रहने वाला अमित सिंह उर्फ गोलू सिंह रुपये के 50 हजार रुपये के लेन-देन को लेकर अखरी बाईपास पर दिव्यांश उर्फ छोटू से मिला। आरोप है कि दिव्यांश ने पैसे लौटाने का झांसा देकर उसे अपने साथ घर बुलाया। वहां पहले से मौजूद उसके साथी शुभम सिंह, मनोज सिंह उर्फ बव्वी और अन्य लोगों ने घेरकर गाली-गलौज किया और रॉड, लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया।
मारपीट के दौरान आरोपियों ने पीड़ित के गले से सोने की चैन और दो मोबाइल फोन भी छीन लिए। गंभीर चोट लगने पर अमित सिंह मौके पर बेहोश हो गया। आसपास के लोगों की मदद से पुलिस मौके पर पहुँची और उसे इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर बीएचयू ले जाया गया। बाद में परिजनों ने अखरी बाईपास स्थित निजी अस्पताल में उसका इलाज कराया।
राजातालाब थाने में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
