गोरखपुर
गोरखपुर में अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, आठ गिरफ्तार
गोरखपुर। थाना खजनी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी और नशे के कारोबार में लिप्त अंतरराज्यीय संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 तमंचा, 1 जिंदा कारतूस, करीब 900 ग्राम सोने के आभूषण, 1235 ग्राम चांदी के जेवर, 5 लाख 45 हजार रुपये नगद, 5 किलो चरस, चोरी में प्रयुक्त औजार और एक पिकअप गाड़ी बरामद की है। बरामदगी की अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये बताई गई है।
एसएसपी गोरखपुर के निर्देश पर चली इस कार्रवाई में खजनी पुलिस के साथ सर्विलांस सेल और एंटी थेप्ट सेल ने भी भूमिका निभाई। गिरोह के सदस्यों ने गोरखपुर, संतकबीरनगर और आसपास के जनपदों के साथ अन्य राज्यों में भी वारदातें की थीं।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे 13 लोगों का गैंग बनाकर लगातार चोरी की घटनाएं करते थे और चोरी का माल बेचकर पैसे को आपस में बांटते थे। साथ ही मादक पदार्थों और पशु तस्करी का धंधा भी करते थे।गिरफ्तार अभियुक्तों में चाँद अली उर्फ तौफिक, सोनू, इरफान, परवेज, अफरोज, भीम, गौरीशंकर वर्मा और आदित्य सोनी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि इनके खिलाफ गोरखपुर, संतकबीरनगर और पंजाब तक के कई थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पूछताछ में सामने आया कि गैंग ने पिछले महीनों में खजनी, गोला, सिकरीगंज, गगहा, गीडा और घनघटा क्षेत्रों में कई घरों से लाखों के जेवर और नकदी चोरी की थी। चोरी का माल गैंग के सदस्य सोनू के परिचित सोनार गौरीशंकर और बिहार के जुबैर के जरिए बेचा जाता था।पुलिस ने आरोपियों पर NDPS एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
