गोरखपुर
पुरानी रंजिश में चली गोली, ग्राम प्रधान पर हत्या की कोशिश का आरोप
गोरखपुर। सहजनवा थाना क्षेत्र के डोमहर माफी गांव में मंगलवार की शाम लगभग 7:30 बजे एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। वर्षों से चले आ रहे विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया, जब ग्राम प्रधान मंजीत सिंह ने अपने दो सहयोगियों संग मिलकर 25 वर्षीय युवक बिपिन सिंह पर गोलियां बरसा दीं।
बताया जा रहा है कि मंजीत सिंह अपने साथियों के साथ बुलेट मोटरसाइकिल से डोमहर रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचा। उसी समय बिपिन अपने दोस्त विकास यादव संग फोन कॉल के लिए रुका था। इसी दौरान ग्राम प्रधान ने अचानक गाली-गलौज शुरू कर दी और विरोध करने पर पिस्तौल निकालकर चार राउंड फायरिंग कर दी।
इनमें से एक गोली सीधे बिपिन के सीने के नीचे जा धंसी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा।गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी प्रधान व उसके साथी फरार हो चुके थे।
स्थानीय लोगों ने घायल बिपिन को तुरंत सहजनवा सीएचसी ले जाकर भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
फिलहाल बिपिन की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। परिजनों का आरोप है कि विवाद की शिकायतें पिछले कई दिनों से पुलिस को दी गई थीं, लेकिन समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई। लगातार बढ़ते दबाव के बाद पुलिस ने मंजीत सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
