Connect with us

गोरखपुर

गोरखपुर में गैंग बनाकर लूट करने वाले गैंग लीडर समेत चार गिरफ्तार

Published

on

जनपद गोरखपुर में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और संगठित अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना राजघाट पुलिस ने गैंग बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग लीडर सरफराज आलम उर्फ नदीम समेत चार साथियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागो के मार्गदर्शन में और क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में थाना राजघाट के थानाध्यक्ष ने मुकदमा दर्ज करते हुए सरफराज आलम उर्फ नदीम पुत्र शौकत अली निवासी शाहमारुफ चेतना गली को गैंग लीडर मानते हुए गिरफ्तार किया।

उसके साथ गैंग के सदस्य करन चौधरी पुत्र बबलू चौधरी, अनुज शर्मा पुत्र स्व. राधे शर्मा, रजत कुमार शाह पुत्र अमरनाथ तुरहिया और देव कुमार उर्फ देवा पुत्र अवधेश कुमार को भी हिरासत में लिया गया।पुलिस के अनुसार, यह गिरोह आर्थिक, भौतिक और अन्य लाभ प्राप्ति के उद्देश्य से संगठित होकर लूट जैसी गंभीर वारदातों को अंजाम देता था।

इनके आतंक और भय के कारण आम जनता में असुरक्षा का माहौल था। इसी कारण जिला मजिस्ट्रेट द्वारा अनुमोदित गैंग चार्ट के तहत सख्त कार्रवाई की गई।मामला 7 मई 2025 का है, जब बसन्तपुर स्थित मछली गली के पास तीन अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति को धक्का देकर उसके झोले से आभूषण छीन लिए और फरार हो गए थे।

इस घटना के संबंध में थाना राजघाट में मुकदमा दर्ज हुआ था। जांच में यह खुलासा हुआ कि इस वारदात का सरगना सरफराज आलम उर्फ नदीम ही था, जिसने अपने गैंग के

Advertisement

साथ मिलकर लूट की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से अहम सबूत और साक्ष्य भी बरामद किए हैं।इस मामले में सभी अभियुक्तों पर भारतीय दंड संहिता की धाराएं 310(2), 317(3) और 111 के तहत कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तारी से क्षेत्र में लोगों ने राहत की सांस ली है। पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे आपराधिक गतिविधियों की सूचना तत्काल थाने को दें, ताकि अपराधियों का सफाया किया जा सके। साथ ही पुलिस ने इस अभियान को और तेज करने की घोषणा की है ताकि अपराधियों को क्षेत्र से पूरी तरह खदेड़ा जा सके।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page