मऊ
करहां–जहानागंज मार्ग पर जलभराव और अधकटे पेड़ों से बढ़ी मुश्किलें
करहां (मुहम्मदाबाद गोहना) (मऊ)। तहसील क्षेत्र के करहां–जहानागंज मार्ग पर कमालपुर-पहाड़पुर गांव के पास एफडीआर तकनीक से बनी नवनिर्मित सड़क जगह-जगह बारिश के पानी के जमाव से खराब होने के खतरे में है। दशकों इंतजार के बाद तैयार हुई इस सड़क पर पानी रुकने से स्थानीय लोग खासे चिंतित हैं।
वहीं, सड़क किनारे लगे पेड़ों को निर्माण के दौरान आधा-अधूरा काटकर छोड़ दिया गया, जिन पर बरसात में खरपतवार जम जाने से वाहनों की आवाजाही खतरे में पड़ रही है।
कई बार राहगीर अधकटे हिस्सों से टकराकर घायल भी हो चुके हैं। क्षेत्रीय लोगों ने सड़क किनारे जलभराव की समस्या दूर करने और पेड़ों के अवशेष हटाने की मांग की है। इस संबंध में उप जिलाधिकारी अभिषेक गोस्वामी ने बताया कि पेड़ों के अवशेष हटवाने के लिए वन विभाग को आदेश दिए जाएंगे।
Continue Reading
