सोनभद्र
दुद्धी में प्रशासन का डंडा, सड़कों से अतिक्रमण हटाया गया
दुद्धी (सोनभद्र) (जयदेश)। दुद्धी कस्बे में लगातार जाम और दुर्घटनाओं से परेशान लोगों को राहत देने के लिए प्रशासन ने आखिरकार सख्ती दिखाई। मंगलवार को तहसीलदार अंजनी गुप्ता, नायब तहसीलदार ओपी सिंह और ईओ अमित के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की गई।
अभियान की शुरुआत ब्लॉक के पास से हुई, जो म्योरपुर तिराहे, तहसील तिराहा और संकटमोचन मंदिर तक पहुंची। इस दौरान सड़क के दोनों किनारों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। कार्रवाई से कस्बे में हड़कंप मचा रहा, वहीं पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी गई कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Continue Reading
