सोनभद्र
अवैध शराब के साथ अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
अनपरा (सोनभद्र) (जयदेश)। थाना अनपरा पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 740 पेटियों में भरी लगभग 6523 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 75 लाख रुपए बताई जा रही है। इस दौरान एक अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर जसवीर सिंह उर्फ शेरा, निवासी जनपद तरनतारन, पंजाब को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि सिंगरौली (मध्य प्रदेश) से अवैध शराब की बड़ी खेप बिहार चुनाव में खपाने के इरादे से ले जाई जा रही है।
इसके बाद संयुक्त टीम ने करहिया स्थित बंद पड़े भट्टे के पास ट्रक संख्या MP09HH6603 को रोककर बरामदगी की।गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह शराब 4 सितंबर को कर्नाल (हरियाणा) से लोड की गई थी, जिसे पोपिन्दर सिंह नामक व्यक्ति ने सौंपा था।
पोपिन्दर, लुधियाना (पंजाब) का रहने वाला है और उसने ट्रक को बिहार पहुंचाने के निर्देश दिए थे। पूछताछ में सामने आया कि तस्कर इस खेप को हरियाणा से लेकर अलीगढ़, रामपुर, बुलंदशहर, रीवा, सिंगरौली होते हुए सोनभद्र के अनपरा इलाके में लेकर पहुंचा था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।संयुक्त अभियान में थाना अनपरा के प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा, आबकारी निरीक्षक रविनन्दन (क्षेत्र दुद्धी), आबकारी निरीक्षक विनोद कुमार (क्षेत्र सदर, सोनभद्र) तथा उपनिरीक्षक अशोक सिंह अपनी टीम के साथ शामिल रहे।
