वाराणसी
शूटिंग का सामान चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी। शूटिंग का सामान चोरी करने के आरोपी संजीत कुमार को सिगरा पुलिस ने मंगलवार को अंधरापुल से गिरफ्तार किया। संजीत मोतिहारी चकिया के तरनिया का रहने वाला है।
सिगरा इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में संजीत ने स्वीकार किया कि प्रियांशु निवासी तरनिया मोतिहारी और गौरव निवासी पटना ने उसे फोन कर कैंट स्टेशन के सामने एक होटल में बुलाया था। वहां पहुंचने पर दोनों ने बताया कि दिल्ली से प्री वेडिंग शूटिंग के लिए बुकिंग की गई है और रात को खाने के लिए बाहर बुलाकर बैग लेकर भाग जाना। आरोपी को बताया गया था कि बैग में महंगे कैमरे और लेंस होंगे।
इसके लिए प्रियांशु ने संजीत को 10 हजार रुपये नकद भी दिए थे। पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
Continue Reading