सोनभद्र
एक्सीडेंटल जोन में बन रहा पार्क, जांच की मांग तेज
चोपन, सोनभद्र (जयदेश)। आदर्श नगर पंचायत चोपन इन दिनों जनता के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। नगर पंचायत द्वारा वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग के बीचो-बीच डिवाइडर पर 45 लाख रुपए खर्च कर पार्क का निर्माण कराया जा रहा है, जो सुरक्षा की दृष्टि से बेहद खतरनाक माना जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पार्क सुंदरीकरण के नाम पर दुर्घटनाओं को बढ़ावा देगा। यही कारण है कि नगरवासियों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस कार्य की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।नगर पंचायत चोपन में विकास कार्यों को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप पहले से ही लगते रहे हैं।
कहीं बनी-बनाई सड़क को उखाड़कर दोबारा बनाया जा रहा है तो कहीं सुंदरीकरण के नाम पर करोड़ों का खेल चल रहा है। अब स्टेट हाईवे के बीचो-बीच पार्क निर्माण ने सवालों को और बढ़ा दिया है। वहीं काली मंदिर के पास सामुदायिक विवाह भवन कई वर्षों से बंद पड़ा है, जहां गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार आसानी से शादी व अन्य कार्यक्रम आयोजित कर पाते थे।
केवल छत खराब होने के कारण बरसात में पानी टपकने से यह भवन लंबे समय से अनुपयोगी है, लेकिन नगर पंचायत ने इस पर ध्यान नहीं दिया।सबसे अहम सवाल यह उठ रहा है कि जिस जगह को एक्सीडेंटल जोन घोषित किया गया है, वहां पर भारी बजट से पार्क का निर्माण क्यों कराया जा रहा है।
प्रतिदिन इस मार्ग से सैकड़ों ट्रक और ट्रेलर गुजरते हैं और आए दिन वहां हादसे होते रहते हैं। ऐसे संवेदनशील स्थान पर पार्क बनवाना जनता के पैसे की बर्बादी और जानलेवा स्थिति दोनों को जन्म देता है। इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल जांच और जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
